शहर में बढ़ते प्रदूषण पर सख्त हुए डीसी जितेंद्र यादव ,लोगो को जारी की हिदायत

फरीदीबाद: हरियाणा सरकार के आदेश के बाद फरीदाबाद के डीसी जितेंद्र यादव ने बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर हिदायतें जारी कर दी हैं। 17 नवंबर तक सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी से मंत्रणा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि यह आदेश सीबीएसई की कक्षा दसवीं, बारहवीं की डेटशीट के अनुसार जो परीक्षा 15 नवंबर से 17 नवंबर तक तय की गई है उस पर लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सभी सीबीएसई विद्यालयों में परीक्षा सुचारू रूप से जारी रहेगी। सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट वर्क भी पूरी तरह से 3 दिन बंद रहेंगे।

डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। टीम गठित कर दी गई है। इंसिडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में विजिट कर रहे हैं। यदि कोई अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment