फरीदाबाद में हरियाणा सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते देखे निजी स्कूल

फरीदाबाद :- हरियाणा सरकार ने बढ़ते पोलूशन के मद्देनजर दिल्ली से सटे 4 जिलों में 15 से 17 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए है लेकिन फरीदाबाद में कुछ निजी स्कूल हरियाणा सरकार के इस आदेश की धज्जियां उड़ाते साफ दिखाई दे रहे है।

फरीदाबाद के KP सीनियर सेकेंडरी स्कूल,KPS पब्लिक स्कूल इन नियमों की जमकर धज्जियाँ उड़ा रहे है । गौरतलब है कि फरीदाबाद में लगातार पोलूशन का स्तर बढ़ता जा रहा है सांस लेने वाली ऑक्सीजन जहरीली होती जा रही है जिसके चलते दिल्ली से सटे हरियाणा के 4 जिलों को फरीदाबाद, गुरुग्राम , सोनीपत और झज्जर के स्कूलों को 15 नवंबर से 17 नवंबर तक बंद करने के आदेश जारी किए थे और बाकायदा शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को मेल द्वारा यह जानकारी दी थी। लेकिन जानबूझकर फरीदाबाद के कुछ स्कूल सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते देखे गए। ऐसा नहीं है कि इन स्कूल संचालकों को इसके बारे में खबर ना हो खबर होते हुए भी इन स्कूलो सरकार के आदेशों को नहीं माना।

गौरतलब है कि इनमें से कुछ स्कूल तो कोरोना काल मे भी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए खुले हुए पाए गए थे।

Related posts

Leave a Comment