दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बीते गुरुवार की रात से हो रही बारिश ने गर्मी के तेवर नरम कर दिए हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद से दिल्ली में गुरुवार से शनिवार तक रुक-रुककर कई बार बारिश हो चुकी है. ऐसे में तापमान सामान्य से कम दर्ज तो हो ही रहा है, साथ ही शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया और सफदरजंग वेधशाला में सामान्य से 7 कम 32.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो 5 सालों में सबसे कम है. इससे पहले 2017 में सबसे कम अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा था. इसकी वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है और गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13 मिमी बारिश हुई है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि 21 जून तक हल्की बारिश की संभावना है. बारिश के आसार के देखते हुए रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है. 22 जून तक दिल्ली में आसमान में बादल दिख सकते हैं और गर्मी से राहत जारी रहेगी. 23 जून से मौसम साफ हो जाएगा और शुष्क पश्चिमी हवाएं चलेंगी. इस दौरान तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली में मानसून के 27 जून या इससे एक-दो दिन पहले पहुंचने की उम्मीद है.
रविवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 कम 24.4 और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 62 से 90 प्रतिशत तक रहा.
- दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 37.6 और न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
दिल्ली-एनसीआर में ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 81 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 97, जबकि गुरुग्राम में 89 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.