‘ओबीसी पर कोई टिप्पणी नहीं की, मैंने ओवैसी कहा था’, रामदेव की सफाई

योग गुरु बाबा रामदेव ने एक वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि उन्होंने ओबीसी पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की. रामदेव का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने ओबीसी का अपमान किया है, जिसके बाद बाबा रामदेव ने जवाब दिया. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने ओबीसी पर कभी कोई बयान नहीं दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है.

लोगों का कहना है कि रामदेव ने अपनी ब्राह्मण पहचान का दावा करके ओबीसी समुदाय को अपमानित किया है. वहीं, योग गुरु ने जोर देकर कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया और गलत तरीके से सुना गया. बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने ओवैसी के बारे में बोला है. ओवैसी उल्टे दिमाग के हैं और उनके पूर्वजों की देशद्रोही सोच रही है. उनके बारे में हम कोई चीज गंभीरता से नहीं लेते हैं. एक वायरल वीडियो में रामदेव खुद को एक ब्राह्मण बता रहे हैं और खुद को अग्निहोत्री बताया है.

बिना तारीख वाले वायरल वीडियो में रामदेव ने कहा, ‘मेरा मूल गोत्र ब्रह्मा गोत्र है. मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं. लोग कहते हैं कि बाबाजी ओबीसी हैं… मैं वेदी ब्राह्मण, द्विवेदी ब्राह्मण, त्रिवेदी ब्राह्मण, चतुर्वेदी ब्राह्मण हूं- मैंने चार वेद पढ़े हैं.” हालांकि वीडियो की टीवी9 भारतवर्ष पुष्टि नहीं करता है. कांग्रेस के एक सोशल मीडिया समन्वयक विनय कुमार डोकानिया ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘रामदेव ने कहा- ओबीसी वाले अपनी ऐसी-तैसी करवाएं.’

असदुद्दीन ओवैसी ने भी शेयर किया पोस्ट
उन्होंने आगे लिखा, ‘अरे नरेंद्र मोदी, आप खुद को ओबीसी कहते हैं (केवल चुनाव के दौरान..) ओबीसी समुदाय का अपमान करने वाले फ्रॉड रामदेव को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?’ वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि ओबीसी वाले बयान पर बाबा रामदेव ने यू-टर्न ले लिया है.

Related posts

Leave a Comment