चाकू घोंपे जाने के बाद भी 800 मीटर चलकर घर पहुंचा, बदमाशों ने गला भी रेत डाला था, फिर एक घंटे बाद…

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बदमाशों ने युवक को पहले कॉल करके मिलने के लिए बुलाया. फिर चाकू से उसके गले समेत शरीर के कई हिस्सों पर वार किये. जिससे युवक बेसुध होकर गिर पड़ा. खून लगातार उसके शरीर से बहता जा रहा था. बदमाशों को लगा कि शायद युवक मर गया है. इसलिए वो उसे उसी हालत में छोड़कर चले गए. लेकिन युवक की सांसें तब भी चल रही थीं. उसने हिम्मत की और जख्मी हालत में ही 800 मीटर चलकर घर तक पहुंचा.

यहां युवक ने घरवालों को पूरी बात बताई. गला काफी ज्यादा कटा हुआ था. इसलिए उसने रुक-रुक कर घरवालों को पूरी बात बताई. घर वाले तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं.

गला कटने के बाद भी 1 घंटे तक जिंदा रहा
मामला बस्ती के मुंडेरवा थाना के रामपुर रेवटी का शुक्रवार देर रात का है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. युवक का नाम हरि (35) था. वह मोहल्ले में फेरी लगाकर सामान बेचता था. हरि के 2 बेटे और 1 बेटी हैं. घरवालों का कहना है- हरि गला कटने के बाद 1 घंटे तक जिंदा रहा.

काफी गहरा कटा था हरि का गला
घरवालों ने बताया कि हरि शुक्रवार रात खाना खाकर बैठा था, तभी उसके पास किसी का फोन आया. फोन पर बात करते हुए वह बाहर निकल गया. काफी देर तक वह नहीं लौटा. हमें उसकी चिंता हो रही थी. तभी हरि खून से लथपथ होकर घर पहुंचा. हम लोग उसको देखकर डर गए. बच्चे उसे देखकर रोने लगे. वह जमीन पर बैठ गया और रुक-रुक कर पूरा घटनाक्रम बताया. उसका गला काफी गहरा कटा था. हरि ने बताया कि 3 लोगों ने मुझे मारा. मैं चिल्ला न सकूं, इसलिए पहले मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. फिर हाथ बांध दिए. जब मुझे पीटकर उन लोगों का मन भर गया, तो मेरा गला काटकर भाग गए. मैं किसी तरह घर आया हूं. अंधेरे की वजह से मैं उन लोगों का चेहरा सही से नहीं देख पाया. युवक को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.

हरि का फोन ट्रैक कर रही पुलिस
मामले में पुलिस ने कहा कि हरि के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. हरि की हत्या के बाद उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार में वही एक कमाने वाला था. पति को याद करके पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है. वहीं, बच्चे भी बस पापा-पापा बोलकर रोए जा रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment