‘पूर्व IRS’ प्रीति हरित भाजपा में शामिल, 2019 में कांग्रेस से लड़ा था लोकसभा का चुनाव

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) रह चुकी प्रीता हरित ने भाजपा का दामन थाम लिया है। वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में दिल्ली भाजपा में शामिल हुई।

2019 में वह कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश की आगरा सीट से चुनाव लड़ी था, लेकिन जीत नहीं सकी। प्रीता हरित के भाजपा में शामिल होने पर सचदेवा ने कहा कि हमने 30 मई से संपर्क से समर्थन अभियान की शुरुआत की और इसके माध्यम से समाज के प्रबुद्ध लोगों और परिवारों से मिलना हुआ जो किसी ना किसी रुप में देश और समाज की सेवा कर रहे हैं।

इसी दौरान प्रीता हरित से मुलाकत हुई जो दिल्ली में पढ़ीं लिखी हैं और पति एक आईपीएस अधिकारी हैं। सचदेवा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे विकास से प्रभावित होकर वह भाजपा में शामिल हुई हैं। उनके पिताजी दिल्ली सरकार के बड़े अधिकारी थे और युवा अवस्था में उन्हें डा. भीमराव आंबेडकर के साथ काम करने का मौका भी मिला।

दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने इस मौके पर कहा कि प्रीता हरित का अनुभव, पारिवारिक पृष्ठभूमि का भाजपा को हमेशा लाभ मिलने वाला है। प्रीता हरित ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि वह पिछले अनेक वर्षों से बहुजन सम्यक संगठन के माध्यम समाज की सेवा कर सकेगी। जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह इसे पूरा करेगी। उल्लेखनीय है कि प्रीता हरित 1987 बैच की आइआरएस अधिकारी हैं। 2019 में उन्होंने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले ली थी।

Related posts

Leave a Comment