जनता की कसौटी पर खरा उतरना और कूड़े का पहाड़ साफ करना है, पार्षदों को सिसोदिया की नसीहत

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बैठक कर आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों को कट्टर ईमानदारी से काम करने और लोगों की सेवा करने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि आप पर दिल्ली की जनता और पार्टी ने भरोसा जताया है, अब आपका काम पूरे देश में फैलना चाहिए.सभी पार्षद अगले 5 साल इतना शानदार काम करें कि हमारे ऊपर जनता का विश्वास और मजबूत हो. जनता के विश्वास में कमी नहीं आनी चाहिए. ये आपको 10-50 लाख रुपए में ख़रीदने की कोशिश करेंगे, हमें उम्मीद है कि आप में से कोई नहीं बिकेगा. इनके फोन आए या मिलने आए तो रिकार्डिंग कर लेना, इन्हें एक्सपोज करना ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि हमने ईमानदारी से काम किया तो इनके सारे षड्यंत्र के बाद भी कोई हमें बेईमान नहीं मानता है. आपका चरित्र और आचरण ही आपको आगे लेकर जाएगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत मुश्किल चुनाव था, इन्होंने अपनी पूरी मशीनरी लगा दी थी. सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी की, फर्जी वीडियो लाए, महाठाग से लेटर लिखवाए, सीबीआई-ईडी की रेड कराई, फिर भी जनता ने हमें जिताया. सभी एमएलए और पार्षद मिलकर काम करेंगे. दिल्ली के दो करोड़ लोगों को साथ लेकर आना है, हमें लोगों को दुश्मन नहीं बनाना है बल्कि दुश्मनी खत्म करनी है. इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और “आप” दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने भी नवनिर्वाचित पार्षदों का मनोबल बढ़ाया.

म पॉजिटिव राजनीति करने वाले लोग-केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली नगर निगम में पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक की. इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने भी नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित किया. बैठक का संचालन “आप” के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने किया. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि मेरी नजर में यह चुनाव बहुत मुश्किल चुनाव था. कुछ लोग कहते हैं कि यह आसान चुनाव था, लेकिन यह आसान चुनाव नहीं था. इन लोगों ने जिस लेवल के शष्ड्यंत्र रचे और पूरी मशीनरी को हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया, उस तरह से अब तक हम जितने भी चुनाव लड़े है, उसमे से ये सबसे मुश्किल चुनाव था.

इनकी पूरी की पूरी मशीनरी उतर आई थी. इनके 7 मुख्यमंत्री, 17 केंद्रीय मंत्री, स्वयं अमित शाह जी और राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जीपी नड्डा जी आदि लोग तो थे और, इन्होंने मीडिया पर दबाव डाल कर 24 घंटे हमारे खिलाफ दूष्प्रचार किया. रोज सुबह साढ़े आठ-नौ बजे एक फर्जी वीडियो निकल कर आ जाता था और फिर 24 घंटे सभी चैनलों पर केवल वही वीडियो चलता था. केजरीवाल ने कहा कि हम पॉजिटिव राजनीति करने वाले लोग हैं. हम जब भी किसी चुनाव में जाते हैं तो हम कहते हैं कि हमने ये काम किए और हमें वोट दो, आगे हम ये काम करेंगे, हम अपने कामों की बात करते हैं. हम अपने कामों के इर्द-गिर्द अपना नैरेटिव बनाते है. हमें इन्होंने नैरेटिव बनाने ही नहीं दिया. हम सोचते थे कि हम आज 10-11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहेंगे कि हमें वोट दो, हम कूड़े के पहाड़ हटाएंगे.

पता चलता था कि सुबह 8.30 बजे ही कोई वीडियो आ गया और वही वीडियो 24 घंटे चल रहा. ये लोग बहुत फर्जी वीडियो लेकर आए. तिहाड़ जेल के किसी महाठग को पकड़ लिया, उससे चिट्ठियां लिखवाई, कभी सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, कभी मनीष सिसोदिया और कैलाश गेहलोत के खिलाफ फर्जी केस कर दिए. इन्होंने इतने सारे फर्जी केस, सीबीआई- ईडी और इनकम टैक्स की इतनी सारी रेड की. मैं समझता हूं कि इन्होंने इस तरह का युद्ध किसी के साथ नहीं किया, जिस तरह का युद्ध इन्होंने एमसीडी के चुनाव के दौरान किया.

हमें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने हमें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बीजेपी वाले ये नहीं कह रहे थे कि हम ईमानदार हैं और आम आदमी पार्टी वाले चोर हैं. वो कहते थे कि हम तो चोर है ही, ये भी हमारे जैसे ही चोर हैं. हम हर प्लेटफॉर्म पर खड़ा होकर कहते हैं कि हम कट्टर ईमानदार है. यह हमारी आईडियोलॉजी है. वो इसको धवस्त करना चाहते थे कि ये ईमानदार नहीं है बल्कि हमारे जैसे ही है. इनका पूरा आपरेशन इसी के इर्द-गिर्द था. पर जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते हो. ये लोग सोचते थे कि जनता पागल है और जनता को बेवकूफ बना लेंगे. इनके सारे दुष्प्रचार के बावजूद जनता ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया. इसका मतलब, हम लोगों ने पिछले कुछ सालों में जो कमाया और मेहनत की है, जनता उसे देख रही है. टीवी चैनलों पर चलाते थे कि मनीष सिसोदिया सबसे बड़े भ्रष्टाचारी है, तो गली में जनता कहती थी कि बीजेपी वाले चोर है.

ये लोग लेंटर पर पैसा खाते है, एक सोशल मीडिया पर पत्रकार ने किसी से पूछा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप लगे हैं, तो वो कहा कि उन्होंने तो मेरे बच्चे का भविष्य बना दिया. बच्चों का स्कूल अच्छा करने वाला चोर नहीं हो सकता. हमने अभी तक जितने काम किए और हमने अपने आचरण के जरिए जनता का दिल जीता है, यो लोग उसे तोड़ नहीं पाए. अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी आप सभी पार्षदों की है. अगले 5 साल में कुछ ऐसा करना कि जनता का वो विश्वास और सुदृढ़ हो. ऐसा न हो कि जनता का वो विश्वास 5 साल के बाद हम पर से कम हो जाए. विश्वास कम नहीं होना चाहिए बल्कि और ज्यादा बढ़ना चाहिए.

मौका मिला, आगे का रास्ता आप के ऊपर- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी में भ्रष्टाचार से जनता सबसे ज्यादा दुखी है. ये हर लेंटर और हर काम पर पैसे खाते हैं. इससे जनता बहुत ज्यादा दुखी है. मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में सब कुछ देखा है, मैं इनकम टैक्स में भी था, वहां भी खूब पैसा कमा सकता था. उसके बाद काफी समय एनजीओ में काम किया. सुंदरनगरी की झुग्गियों में रहा, उसके बाद फिर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. यहां भी खूब पैसा कमा सकते थे, लेकिन अगर मैं पैसा कमाता तो फिर अपनी जिंदगी में कुछ भी न कर पाता. अगर आपको आगे बढ़ना है तो आपका चरित्र और आचरण आपको आगे लेकर जाएगा. आप अगर ये सोचोगे कि मैं पैसा कमा लूंगा और किसी को पता नही चलेगा, सभी को पता चल जाता है.

ऊपरवाले को तो पता चलता ही है. आप ये मान लेना कि अगर पैसे खाने चालू कर लिए तो ये जिंदगी का आखिरी मौका है. भगवान ने आपको मौका दे दिया, आम आदमी पार्टी ने टिकट दे दी, जनता ने जिता दिया, अब यहां से आगे का रास्ता आप के ऊपर है. ईमानदारी से काम करोगे और सेवा करोगे, भविष्य में बहुत आगे तरक्की करोगे. अगर लालच में पड़ गए तो सोच लेना कि अगली बार टिकट और जनता, सब कुछ गया. उसके बाद सिर्फ ये पांच साल ही है और कुछ नहीं है.

पैसे की लत कभी मत लगाना, बर्बाद हो जाओगे- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पैसे खाने वाला आदमी काम नहीं कर सकता, ये एक लत होती है. उन्होंने एक उदाहरण के जरिए समझाते हुए कहा कि मैं विपश्यना में जाता हूं. जब आदमी विपश्यना में जाता है तो धीरे-धीरे उसके ऐब छूटते जाते है. मेरा इनकम टैक्स में एक दोस्ता था. वो भी मेरे साथ विपश्यना में जाने लगा. वो सिगरेट व दारू पीता था, दोनों लत छूट गए, लेकिन पैसे लेना नहीं छूट पाया. जबकि वो छोड़ना चाहता था. वो कहता था कि जब भी मेरा सामने कोई इनकम टैक्स पेयर आकर बैठता है मेरा शरीर कांपने लगता है. उसे खुद-ब-खुद वो लत लग गई थी. ये पैसे की लत बहुत गंदी है, मुश्किल से छूटती है. इस लत को कभी मत लगाना, वरना बर्बाद हो जाओगो. आप के साथ आपके बच्चे भी बर्बाद हो जाएंगे. सीबीआई और ईडी वाले तो बाद में आएंगे, जेल भी जाना पड़ेगा, इज्जत भी जाएगी, सबकुछ खराब हो जाएगा.

Related posts

Leave a Comment