तोते इंसानों की आवाज की नकल कैसे कर लेते हैं, उनके गले में ऐसी क्या खास बात

पूरी दुनिया में बस तोता ही ऐसा पंक्षी है जो आदमी की आवाज की नकल कर सकता है. वही शब्द दोहरा सकता है, जो आदमी के मुंह से कहते हुए सुने. एक तरह से कहा जा सकता है कि तोता वो बर्ड है जो बड़े गजब तरीके से आदमी की आवाज की मिमिक्री कर लेता है. दुनिया में कोई जानवर या पक्षी ऐसा नहीं कर पाता तो तोता यानि पैरेट कैसे ऐसा कर लेता है.

हां तो ये अचंभे की बात और सोचने वाली बात भी कि तोता ऐसा कर पाने में कैसे सक्षम हुआ. ये पक्षी सदियों से मनुष्य के काफी करीब भी रहा है. उसे मनुष्य पालता रहा है. जब तोता मानव की आवाज की नकल करके उसको सुनाता है तो मनुष्य खुद इससे काफी खुश हो जाता है. ये बात उसे आनंद देती है.

कैसे इंसान की तरह बात कर लेता है
लेकिन विज्ञान इस बारे में क्या कहता है कि तोता इंसानों की तरह कैसे बात कर लेता है. दरअसल तोतों के पास सिरिंक्स नामक एक अंग होता है, जो उनके श्वासनली में स्थित होता है, जिसके जरिए वो मनुष्य जैसी आवाज निकाल सकता है. मनुष्य जो कहता है, उसकी नकल कर सकता है.

Related posts

Leave a Comment