मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं, राजनीतिक-गैरकानूनी समन वापस लिया जाए, ED को केजरीवाल का जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी और राजनीतिक करार दिया है. प्रवर्तन निदेशालय के समन का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं हर कानूनी समन मानने को तैयार हूं. ईडी का ये समन भी पिछले समन की तरह गैरकानूनी है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि ED का समन राजनीति से प्रेरित है.

केजरीवाल ने कहा कि समन वापिस लिया जाए. उन्होंने कहा कि मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया. मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है. बता दें कि केजरीवाल को आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना था. मगर वो 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र के लिए रवाना हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ED का नोटिस राजनीति से प्रेरित
ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को सोमवार को नया समन जारी किया था. ईडी ने इससे पहले केजरीवाल को 2 नवंबर को समन भेजा था, लेकिन वह इस दिन भी पेश नहीं हुए थे.

केजरीवाल ने उस नोटिस को भी अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया था. केजरीवाल को विपश्यना ध्यान सत्र के लिए मंगलवार को रवाना होना था, लेकिन INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होने के चलते वो उस दिन रवाना नहीं हुए.

विपश्यना सत्र की जानकारी सबको थी- AAP
बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे वह विपश्यना के लिए रवाना हुए. ईडी के समन पर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के वकील ईडी के नोटिस का स्टडी कर रहे हैं. कानूनी रूप से उचित कदम उठाए जाएंगे. पार्टी ने कहा कि केजरीवाल का विपश्यना सत्र पहले से तय थी और यह जानकारी सबको थी.

Related posts

Leave a Comment