देश के नए थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे ने संभाली कमान

दिल्ली: देश के नए थल सेना प्रमुख के रूप में आज जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कमान संभाल ली है. पूर्व सेना प्रमुख बिपिन रावत ने उन्हें सेना की कमान सौंप दी है. एम एन नरवाणे देश के 28वें सेना प्रमुख होंगे और अगले तीन साल तक इस पद पर बने रहेंगे. नरवाणे 59 साल के हैं. वहीं जनरल बिपिन रावत 65 साल की उम्र तक देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस होंगे.

नरवाणे आतंक विरोधी अभियानों और चीन मामलों के एक्सपर्ट

एमएम नरवाणे सेना में शौर्य और समर्पण के लिए, परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अति विशिष्ठ सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ठ सेवा मेडल से सम्मानित हैं. 39 साल की गौरवमयी सेवा के बाद मनोज मुकुंद नरवाणे आज भारतीय थल सेना के शिखर पर पहुंच गए हैं. जून 1980 में सिख लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट की सातवीं बटालियन से नौकरी की शुरुआत करने वाले नरवाणे को आतंक विरोधी अभियानों और चीन मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है.

Related posts

Leave a Comment