प्रधानमंत्री देश में ठगी का व्यापार कर रहे…10 गारंटियों से राहुल का PM मोदी पर वार

यूएई की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर पहुंचे हैं. अबू धाबी में ‘मोदी की गारंटी’ वाले संबोधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर जमकर निशाना साधा है. कहा कि मोदी जी नई गारंटियों से पहले पुरानी गारंटियों का हिसाब करो. राहुल ने कहा कि 10 सालों से झूठे सपनों का बाइस्कोप लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री देश में ठगी का व्यापार कर रहे हैं. भाजपा सरकार मतलब झूठ और अन्याय की गारंटी, देश के सपनों के साथ न्याय कांग्रेस करेगी.

राहुल ने कहा कि मोदी जी नई गारंटियों की बात करते हैं. लेकिन उससे पहले वो पुरानी गारंटियों का तो हिसाब करें. पीएम मोदी के 10 साल अन्याय काल के रहे हैं. उन्होंने देश के लोगों को बस झूठ कहा है. राहुल ने प्वाइंटर्स के जरिए कहा-

• 2 करोड़ नौकरी हर साल की गारंटी – झूठ • किसान की आय दोगुनी करने की गारंटी – झूठ • काला धन वापस लाने की गारंटी – झूठ • महंगाई कम करने की गारंटी – झूठ • हर खाते में ₹15 लाख की गारंटी – झूठ • महिला सुरक्षा और सम्मान की गारंटी – झूठ • 100 स्मार्ट सिटी बनाने की गारंटी – झूठ • रुपए को मज़बूत करने की गारंटी – झूठ • चीन को लाल आंख दिखाने की गारंटी – झूठ • न खाऊंगा, न खाने दूंगा की गारंटी – झूठ

बू धाबी से ‘मोदी की गारंटी’

बता दें, PM मोदी ने अबू धाबी में कहा- भारत 11वें नंबर से दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. इसी भरोसे के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है. मोदी की गारंटी आप जानते हैं. मोदी ने अपने तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी दी है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उनकी परेशानियां कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हमने 4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्का घर बनाकर दिया है. हमने 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से जल का कनेक्शन दिया है. हमने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है.

मोदी ने कहा कि हमने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है. गांव-देहात के लोगों को इलाज में दिक्कत न हो, इसके लिए हमने डेढ़ लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर बनवाए हैं. जो लोग बीते दिनों भारत गए होंगे वो जानते हैं कि भारत में कितनी तेजी से बदलाव आ रहा है. संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत की पहचान नए आइडिया और नए इनोवेशन से बन रही है. आज भारत की पहचान एक वाइब्रेंट टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में बन रही है. आप सभी भारत में आई डिजिटल क्रान्ति को जानते हैं, उसकी प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है. इसका लाभ आपको भी मिले, हम प्रयास कर रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment