सात विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए सामने, जानिए कहां से किसकी हुई फतह

चुनाव आयोग ने आज सात विधानसभा सीट (Assembly Seat Bypoll) और तीन लोकसभा सीटों (Lok Sabha Bypoll) पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित किए. बीजेपी (BJP) ने तीन लोकसभा सीटों में से दो पर जीत हासिल की. वहीं एक सीट शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) को मिली. इसके अलावा सात विधानसभा सीटों में से, भाजपा ने तीन, कांग्रेस (Congress) ने दो और एक-एक सीट आप (AAP) और वाईएसआरसीपी (YSRCP) के खाते में गई.

बता दें कि, चार राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड व दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव नतीजे आए हैं. ये वो सीटें हैं जिन पर चुनाव हुए- आंध्र प्रदेश की आत्माकुर, झारखंड की मांडर, दिल्ली की राजेंद्र नगर, त्रिपुरा की अगरतला, जुबाराजगर, सुरमा और बारदोली टाउन. वहीं दो राज्यों की तीन लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे. इनमें यूपी की आजमगढ़ व रामपुर और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. 

आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी की हुई जीत

चुनाव परिणाम की बात करें तो आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी वाईएसआरसीपी ने आत्माकुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. वाईएसआरसीपी उम्मीदवार मेकापति विक्रम रेड्डी 82,000 से अधिक मतों के बड़े अंतर से जीते हैं. रेड्डी ने भाजपा के जी भरत कुमार को हराया है. इस सीट पर फरवरी में राज्य के उद्योग मंत्री एम. गौतम रेड्डी के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा. 

त्रिपुरा में तीन सीटों पर खिला कमल

त्रिपुरा की चार विधानसीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने तीन और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की. त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा टाउन बारदोली सीट से विधानसभा उपचुनाव जीते हैं. माणिक साहा को डेढ़ महीने पहले ही बिप्लब देब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम बनाया गया था. अगरतला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन ने जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा के अशोक सिन्हा को हराया. रॉय बर्मन 2018 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की पूर्ण हार के बाद विधानसभा में एकमात्र कांग्रेस विधायक बने हैं. 

माकपा को गढ़ में मिली मात

त्रिपुरा की जुबराजनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मलिना देबनाथ को जीत मिली. उन्होंने माकपा के शैलेंद्र चंद्र नाथ को हराया. इस सीट को माकपा का गढ़ माना जाता रहा है. सूरमा सीट पर भाजपा की स्वप्ना दास ने टीआईपीआरए मोथा के बाबूराम सतनामी को हराया है. अगरतला और बारदोली टाउन सीटों के लिए उपचुनाव इसलिए हुए थे क्योंकि फरवरी में कांग्रेस में शामिल होने से पहले भाजपा के विधायक आशीष कुमार साहा और सुदीप रॉय बर्मन ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. वहीं जुबराजनगर में माकपा विधायक रामेंद्र चंद्र देवनाथ की मृत्यु के बाद उपचुनाव हुए और सूरमा में भाजपा विधायक आशीष दास ने अपनी पार्टी के खिलाफ विद्रोह कर दिया, जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

दिल्ली में आप का दबदबा कायम

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज की है. दुर्गेश पाठक ने बीजेपी प्रत्याशी राजेश भाटिया को मात दी. आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार इस सीट को अपने कब्जे में लिया है. इस सीट से पूर्व विधायक राघव चड्ढा के पंजाब से राज्यसभा सांसद बने जाने के बाद ये सीट खाली हो गई थी जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए. 

झारखंड में कांग्रेस को मिली जीत

झारखंड की मांडर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की जीतीं हैं. उन्होंने बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को हराया है. शिल्पी के पिता और विधायक बंधु तिर्की को मार्च के महीने में आय से अधिक संपत्ति मामले में तीन साल की सजा हुई थी और उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गयी थी. जिसके बाद यहां चुनाव हुए और उनकी बेटी ने ही पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए विजय हासिल की. 

पंजाब में लोकसभा उपचुनाव में आप को झटका

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया. इस उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने जीत हासिल की. राज्य में तीन महीने पहले ही सरकार बनाने के बावजूद भगवंत मान अपना गढ़ बचाने में नाकाम रहे. इस सीट पर भगवंत मान ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद इस सीट से भगवंत मान ने इस्तीफा दिया था जिसके बाद यहां उपचुनाव हुए थे. 

उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीट बीजेपी को मिली

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट (Azamgarh Bypoll Result) पर बीजेपी (BJP) के भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाला यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) ने भारी मतों से जीत हासिल की है. निरहुआ ने सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हराया है. वहीं उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Bypoll Result) पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार जीते हैं. यहां बीजेपी के घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) ने समाजवादी पार्टी के नेता आसिम राजा को हरा दिया. घनश्याम लोधी इससे पहले दो बार एमएलसी रह चुके हैं. उन्होंने इसी साल बीजेपी में का दामन थाना था. इससे पहले वो सपा में थे और आजम खान के बेहद करीबी माने जाते थे. विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने और रामपुर सीट से सपा के आजम खान ने इस्तीफा दिया था. 

Related posts

Leave a Comment