क्राइम ब्रांच एनआईटी टीम ने देशी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार कर, भेजा जेल

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो कि धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी की टीम ने एक अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम गगन है। आरोपी मूल रुप से नेपाल का रहने वला है। आरोपी वर्तमान में फरीदाबाद के सेक्टर-14 का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सराय ख्वाजा के एरिया सेक्टर-37 से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा रोंद बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को बदरपुर बॉर्डर किसी अनजान व्यक्ति से 4000रु में अपने शौक के लिए खरीद कर लाया था।आरोपी पहले भी लडाई झगडे के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Related posts

Leave a Comment