नोएडा में सोसायटीज के अंदर आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हाल ही में नोएडा की एक सोसायटी में आवारा कुत्ते ने 6 साल की बच्ची को काट लिया. कुत्ते के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने उसका इलाज कराया है. वहीं इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों के बीच रोष छा गया. सोसायटी के लोग इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा कर दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर 70 के हाईराइज सोसायटी पैन ओएसिस का है. जहां पर एक 6 साल की बच्ची खेल रही थी. उसे सोसायटी के अंदर आवारा कुत्ते ने काट लिया. परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे जहां पर उसका इलाज किया गया है. मासूम बच्ची को 2 टांके आए हैं. इस घटना के बाद सोसायटी के बाकी लोगों ने डॉग लवर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
सोसायटी के लोग थाने पहुंच गए और आवारा कुत्तों को खाना देने वाले और उनसे हमदर्दी जताने वाले डॉग लवर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंच गए. पूरे मामले को बढ़ता देख पुलिस ने लोगों को शांत कराया है और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान पुलिस ने डॉग बाइट की शिकार बच्ची के पैरेंट्स से भी बात की है. पैरेंट्स ने बताया है कि बच्ची अब ठीक है.
थाना फेस 3 में हंगामा
सोसायटी के अंदर आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों ने जैसे ही सुना कि एक मासूम बच्ची को कुत्ते ने काट लिया तो सभी इकट्ठा हो गए और डॉग लवर्स के खिलाफ भड़ास निकालने लगे. ऐसे में डॉग लवर्स भी खुलकर सामने आ गए. जब गहमा-गहमी बढ़ गई तो विरोध में लोग थाने पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांति कराने की कोशिश की है.