लखनऊ से राजनाथ सिंह का नामांकन आज, CM योगी-धामी के साथ रथ से पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट

उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से देश के रक्षा मंत्री और भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे. बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह नामांकन के लिए रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट जाएंगे. वह तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. नामांकन जुलूस में राजनाथ सिंह के साथ सीएम योगी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मेयर सुषमा खर्कवाल भी शामिल होंगी.

दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 10 बजे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे और फिर वहां से जुलूस की शक्ल में नामांकन करने जाएंगे. लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम के सिलसिले में मंत्री, महापौर, विधायक, पदाधिकारी और तमाम कार्यकर्ता हजरतगंज में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सुबह 9:00 बजे तक इकट्ठा होंगे.

सीएम योगी और धामी रहेंगे मौजूद
इसके बाद राजनाथ सिंह रथ पर सवार होकर विशाल जनसैलाब के साथ कलेक्ट्रेट जाएंगे. नामांकन कार्यक्रम को लेकर रविवार से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बैठक के जरिए निर्देश दिया गया था. राजनाथ सिंह के साथ जुलूस में सीएम योगी के साथ उत्तराखंड के सीएम धामी समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

नामांकन को यादगार बनाने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले राजनाथ सिंह का सैकड़ों जगहों पर स्वागत किया जाएगा. बता दें कि जुलूस को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और नामांकन को यादगार बनाने का निर्देश दिया.

Related posts

Leave a Comment