झारखंड की राजधानी रांची में शराब पीने के दौरान एक युवक ने अपने ही दोस्त की बीवी को लेकर कुछ अपशब्द कह दिए. जिसके बाद उनके बीच लड़ाई हो गई. बात यहीं खत्म नहीं हुई. दोस्त ने अपने ही दोस्त को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने आरोपी दोस्त घुमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया.
हत्याकांड की ये वारदात बीआईटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के कल्याणी बस्की की है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाला नारायण मिर्धा अपने जिगरी दोस्त घुमेश्वर महतो के साथ मंगलवार की शाम को शराब पी रहा था. शराब के नशे में धुत होते ही नारायण मिर्धा अपने ही दोस्त घुमेश्वर की पत्नी को लेकर अभद्र टिपण्णी करने लगा. कहने लगा, ‘तुम्हारी बीवी बहुत *’. पत्नी को लेकर दोस्त द्वारा की गई अभद्र टिपण्णी, घुमेश्वर को इस कदर नागवार गुजरी की उसने लाठी- डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी.
झगड़े के बाद नारायण मिर्धा घायल हो गया और वहीं पड़ा रहा. उधर घुमेश्वर उसे उसी हाल में छोड़कर वहां से चला गया. कई लोग वहां से गुजरे लेकिन उन्हें लगा कि शायद नारायण शराब के नशे में चूर होकर वहां पड़ा हुआ है. किसी ने भी उसे नहीं उठाया. फिर जब देर रात तक नारायण घर नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाश करने लगे. इस दौरान उन्हें वो जमीन पर पड़ा दिखा. वो उसे उठाकर घर ले आए. तब पता चला कि नारायण की मौत हो चुकी है.
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही आरोपी घुमेश्वर महतो को भी गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, नारायण मिर्धा और उसका दोस्त घुमेश्वर महतो शराब के नशे के आदि थे. अक्सर दोनों साथ बैठकर शराब पिया करते थे. इसी बीच मंगलवार को शराब पीने के दौरान ही दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक दोस्त ने दूसरे की पिटाई कर डाली. जिसके फलस्वरुप उसकी मौत हो गई. फिलहाल, इस मामले में आगामी जांच जारी है.
गिरिडीह में भी ऐसा ही वाकया
झारखंड में इससे पहले भी दोस्तों के बीच एक दूसरे की निजी जिंदगी पर की गई टिप्पणी के कारण हत्या जैसी घटना हो चुकी है. गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में राजकुमार यादव नामक युवक की उसी के दोस्त महेश यादव ने गोली मारकर हत्या कर डाली. क्योंकि राजकुमार, महेश की पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी करता था. कहता था कि महेश की पत्नी के अवैध संबंध उसके साथ हैं. बस इसी बात को लेकर महेश ने राजकुमार की हत्या कर डाली.