शेयर बाजार में तेज़ी, सेंसेक्स 425 अंक उछला, निफ्टी भी 17,700 के पार निकला

Stock Market: वीकली एक्सपायरी के दिन आज शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 425 अंक उछलकर 59 के पार निकल गया है। निफ्टी में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 425.34 अंक की तेजी के साथ 59,454.25 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई Nifty भी 123.25 अंक की तेजी के साथ 17,747.65 अंक पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी समेत तमाम सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में तेजी से मिला सपोर्ट
अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक Dow Jones बुधवार 1.40 प्रतिशत या 435.98 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। Nasdaq कंपोजिट में 2.14 प्रतिशत की उछाल रही। कारोबार के अंत में 246.99 अंकों की छलांग के साथ 11791.90 पर और एसएंडपी 71.68 अंक या 1.83 अंक ऊपर बंद हुआ। एसजीएक्स निफ्टी में आज 100 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इससे भारतीय बाजार को भी आज सपोर्ट मिला है। बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

कल गिरकर बंद हुआ था बाजार
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही थी और बीएसई सेंसेक्स 168 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच उच्च ब्याज दर और मंदी की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 168.08 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,028.91 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह एक समय 474.1 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.20 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,624.40 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में रोजगार के मोर्चे पर सकारात्मक आंकड़ों के बाद ब्याज दर बढ़ने को लेकर चिंता से बाजार में गिरावट आई थी।

Related posts

Leave a Comment