दिल्ली जल संकट पर सियासी खींचतान के बीच क्या निकलेगा कोई हल? आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली जल संकट पर सियासी खींचतान के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और केवी विश्वनाथन की बेंच हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी. बीते दिनों दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त पानी की मांग को लेकर याचिका डाली थी. शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने देश की राजधानी में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए अतरिक्त पानी देने की याचिका लगाई थी.

इसमें कहा गया था कि भीषण गर्मी में दिल्ली की पानी की जरूरत बढ़ गई है. देश की राजधानी की जरूरत पूरा करना सबकी जिम्मेदारी है. इसके अलावा दिल्ली की दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने भी इस बाबत केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी में आतिशी ने दिल्ली को अतिरिक्त पानी दिलवाने की अपील की थी. उन्होंने केंद्रीय जलमंत्री गजेंद्र शेखावत को पत्र लिखकर कहा था कि दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण पानी की कमी हो रही है. हरियाणा से कम पानी आ रहा है. दिल्ली वालों को हीट वेव में ज्यादा पानी की ज़रूरत है. आतिशी ने अपनी चिट्ठी में केंद्र सरकार से हरियाणा या उत्तर प्रदेश से दिल्ली को अतिरिक्त पानी दिलवाने की अपील की थी.

Related posts

Leave a Comment