हरिद्वार में इस बार का कुंभ मेला लगा है और इसकी तैयारियां काफी जोरों-शोरों से चल रही हैं. अगर आप भी कुंभ मेले में जाने की तैायारी कर रहे हैं तो केंजद्र सरकार के जरिए तय किए गए नियमों की जानकारी होना आपेक लिए बेहद जरूरी है. केंद्र सरकार ने कोरोना के लिए गाइडलाइन तय की है, जिसे आपको किसी भी सूरत में पालन करना ही होगा.
हजारों साल पुरानी सनातनी परंपरा कुंभ मेला में इस बार कोरोना को लेकर सरकार ने कई तरह की गाइडलाइन बनाई है. हालांकि, अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच होगी या नहीं. साथ ही ये भी तय नहीं हो पाया है कि कुंभ मेले में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर मेले में प्रवेश दिया जाएगा या नहीं?
कुंभ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे और इस माहौल में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना आसान नहीं होगा. बताया जा रहा है कि प्रशासन घाटों पर शाही स्नान और विशेष स्नान में श्रद्धालुओं की संख्या को तय करने पर विचार कर रहा है. इश मेले के दौरान लोगों को मास्क लागाना अनिवार्य होगा. अगर ऐसा उन्होंने नहीं किया तो जुर्माने के लिए लोगों को तैयार रहना होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कुंभ मेले में 3500 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत होगी.
इस बार का कुंभ मेला 11 साल बाद ही आयोजित हो रहा है जबकि ये हर बार 12 साल के बाद आयोजित किया जाता रहा है. साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे इसलिए इस बार 11वें साल में ही कुंभ का आयोजन किया जा रहा है.
शाही स्नान की तारीख
पहला शाही स्नान- 11 मार्च 2021 को शिवरात्रि के दिन
दूसरा शाही स्नान- 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या के दिन
तीसरा शाही स्नान- 14 अप्रैल को मेष संक्रांति के दिन
चौथा शाही स्नान- 27 अप्रैल को बैसाख पूर्णिमा के दिन