मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की कथित तौर पर साजिश रचने में शामिल होने के आरोप में माओवादी विचारक वरवर राव को गिरफ्तार किया. खबरों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने हत्या की साजिश रचने के मामले में देश के कई हिस्सों में छापेमारी की. यह कार्यवाही दिल्ली, फरीदाबाद, ठाणे, मुंबई और हैदराबाद में की गयी. पुलिस ने इन सभी जगहों से पांच गिरफ्तारियां की हैं.
आपको बता दें की जून में पुणे पुलिस ने भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद गिरफ्तार किये गए लोगो में एक व्यक्ति के घर से मोदी की हत्या की साजिश रचने वाला पत्र बरामद किया गया था. गिरफ्तारी के बाद से ही इन सभी लोगो के शामिल होने की बात कही जा रही थी. जिसे लेकर मंगलवार को सभी जगह छापेमारी की गयी. कहा जा रहा है कि पुलिस को मिले पत्र में कथित तौर पर प्रधानमंत्री की हत्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तर्ज पर करने की बात लिखी हुई थी. माना जा रहा है कि इस पत्र में वरवर राव का नाम शामिल है.