नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार (23 दिसंबर) को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में 118 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली (Delhi) में 24 घंटे में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 25,103 हो गया है. दिल्ली में अगर कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो 0.19 फीसदी है. दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामले से सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बीते 5 महीने में सबसे ज्यादा, 684 सक्रिय मरीज 24 घंटे में देखे गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 14 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा 688 सक्रिय मरीज, 14 जुलाई को देखे गए. वहीं, होम आइसोलेशन (Home Isolation) में 336 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.047 फीसदी और रिकवरी दर 98.21 फीसदी है. बीते 24 घंटों में सामने आए 118 मामले के साथ ही दिल्ली में कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 14,42,633 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 57 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, और इसके साथ ही कुल आंकड़ा 14,16,846 हो गया है. 24 घंटे में हुए 61,332 टेस्ट के साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 3,22,26,303 (RTPCR टेस्ट 56,054 एंटीजन 5268) तक पहुंच गया है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 204 है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.