संजय कॉलोनी में लावारिस अवस्था में मिले 2 नाबालिक बच्चों को तलाश कर क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने किया परिजनों के हवाले

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने लावारिस अवस्था में मिले 2 नाबालिक बच्चों के परिजनों को तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है।

दोनों नाबालिक बच्चों में एक बच्चे की उम्र 8 वर्ष तथा दूसरे बच्चे की उम्र 6 वर्ष है। दोनों बच्चे लावारिश अवस्था में संजय कॉलोनी मुजेसर एरिया में घूमते हुए मिले। दोनों बच्चों से पूछताछ की गई तो बच्चे अपना पता बताने में असमर्थ थे। बच्चों को फरीदाबाद के चैरिटेबल सोसाइटी एनजीओ में छोड़ा गया। बच्चों के संबंध में पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में सूचना दी गई। बच्चों के फोटो पुलिस के द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुपों व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से फरीदाबाद की सभी पुलिस थाने व चौकी में भेजा गया। पुलिस टीम की मदद से बच्चों के परिजनों का काफी तलाशी के बाद पता मुजेसर एरिया का लगाया गया। क्राइम ब्रांच कैट की टीम द्वारा गुमशुदा बच्चों को CWC के सम्मुख पेश कर, पुलिस टीम के द्वारा परिजनों को अपने बच्चों का ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी गई। गुमशुदा बच्चों के परिजन बच्चों को देखकर अति प्रसन्न हुए उन्होंने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Related posts

Leave a Comment