दिल्ली की तस्वीर बदलने वाला जी20 सम्मेलन, क्या है समिट का लोगो-थीम, कब-कहां होगी मीटिंग

G20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में ITPO कन्वेंशन सेंटर, प्रगति मैदान के ‘भारत मंडपम’ में आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर को होगा. इस कार्यक्रम में शिखर सम्मेलन स्थल के अलावा, विदेशी प्रतिनिधि राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख स्थानों जैसे राजघाट, आईएआरआई पूसा और जयपुर हाउस का भी दौरा करेंगे.

G20 शिखर सम्मेलन का पूरा कार्यक्रम

  • 3-6 सितंबर: चौथी शेरपा बैठक
  • सितंबर 5-6: वित्त प्रतिनिधियों की बैठक
  • 6 सितंबर: संयुक्त शेरपाओं और वित्त प्रतिनिधियों की बैठक
  • 9-10 सितंबर: जी20 शिखर सम्मेलन में मंत्रियों की बैठक
  • 13-14 सितंबर: वाराणसी में चौथी सतत वित्त कार्य समूह की बैठक
  • 14 – 16 सितंबर: मुंबई में वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी की चौथी बैठक
  • 18-19 सितंबर: रायपुर में चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक
  • G20 शिखर सम्मेलन 2023 का लोगो

G20 लोगो भारत के राष्ट्रीय ध्वज से प्रेरित है और इसमें ‘तिरंगा’ का जीवंत रंग शामिल है, यानी केसरिया, सफेद, हरा और नीला. G20 के लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में ‘भारत’ लिखा हुआ है.

शिखर सम्मेलन 2023 का थीम

अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का विषय वसुधैव कुटुंबकम या एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य है. यह एक प्रसिद्ध प्राचीन संस्कृत पाठ, महा उपनिषद से लिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं. आयोजन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी केंद्र सरकार के कार्यालय, बैंक और वित्तीय संस्थान 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शहर भर के सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी और निजी कार्यालय इन तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे.

1999 में स्थापित जी20 के समूह में 19 देश शामिल हैं. अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका , तुर्की, यूके और यूएस, और यूरोपीय संघ इसका हिस्सा हैं.

Related posts

Leave a Comment