साइबर ठगी के आरोपी शैकुल की मृत्यु के मामले में सेशन न्यायालय द्वारा जांच के लिए जुडिशयल मजिस्ट्रेट किया गया नियुक्त

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आकृति वर्मा की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करवाकर डॉक्टरों के बोर्ड में शामिल डॉ प्रियंका, डॉ रोहित गौड़ व डॉ ऋतु की टीम द्वारा शव का किया गया पोस्टमार्टम। आपको बता दें कि मृतक शैकूल खान अलवर के टिकरी गांव का रहने वाला था। आरोपी शैकूल व उसके साथियों ने फर्जी फौजी बनकर प्लॉट खरीदने के नाम पर फरीदाबाद निवासी सुब्रत के साथ करीब 1.90 लाख रुपये की आनलाईन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित सुब्रत की शिकायत पर 13 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी/धोखाधड़ी…

Read More