कृष्णपाल गुज्जर ने किया 150 करोड़ की लागत से डलने वाली सीवर लाइन का उद्द्घाटन, करीब पांच लाख लोगों को होगा फायदा

रविवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने 150 करोड़ की लागत से तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 22, 23, 24 और 25 की सभी कॉलोनियों में डाले जाने वाली सीवर लाइन का उद्द्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, वार्ड नंबर 23 की पार्षद गीता रेक्सवाल, फरीदाबाद लोकसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन ओम प्रकाश रेक्सवाल समेत बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने इलाके के सभी वार्ड नंबर 22, 23, 24 और 25 की जनता से मिले. इस मौके पर कृष्णपाल गुज्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में प्रदेश का विकास तेज़ी से हुआ है. साथ ही उन्होंने फरीदाबाद में हुए सभी विकास कार्य का ब्यौरा भी जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा है कि जैसे मोदी के लिए बनारस, गाँधी परिवार के लिए अमेठी है उसी प्रकार कृष्णपाल गुज्जर के लिए तिगांव क्षेत्र है.

साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जैसे मोदी सरकार के आते ही कांग्रेस का सफाया हो गया था और इस बार अब 2019 में अब बचे कूचे विधायक भी नहीं रह पाएंगे. साथ ही उन्होंने तिगांव के कांग्रेस के विधायक ललित नागर पर भी आरोप लगाते हुए कहा है विधायक रहते हुए तिगांव की जनता के लिए एक काम भी किया हो तो जनता की बीच आकर बताये केवल विपक्ष में रहने का बहाना नहीं बनाये,

आपको बता दे कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 22, 23, 24 और 25 में नहर पार तकरीबन पांच लाख की आबादी बसी हुईं है. इसके तहत पल्ला, सेहतपुर, अगवानपुर, बसंतपुर, इस्माइलपुर गांव के साथ सैकड़ो कॉलोनियां शामिल है. जिसमे ना तो सीवर लाइन और ना ही पानी निकासी की उचित व्यवस्था है. जिसके चलते रोजाना लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात के मौसम में इन कॉलोनियों में जगह जगह गंदे पानी से भरे तालाब नज़र आने लगते है. माना जा रहा है कि नहरपार पल्ला से बसंतपुर तक डाले जाने वाली इस सीवर लाइन से अब इन कॉलोनियों में पानी निकासी और सीवर की समस्या से निजात मिलने के आसार होंगे. इस सीवर लाइन को डालने की समय सीमा अठाहर(18) महीने तय की गयी है

Related posts

Leave a Comment