नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर में दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है, जिसमें मुकुल और अंकित नाम के दो बदमाशों को पकड़ा गया है. दोनों बदमाश स्कूटी से आये थे. पुलिस ने पहले से ही ट्रैप लगाया हुआ था. जैसे ही इन्हें रुकने को कहा गया, बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.
7 जून को ये लोग उत्तम नगर में एक प्रॉपर्टी डीलर विनोद के यहां खुद को बिजली कंपनी का कर्मचारी बताकर गए थे और हथियारों के दम पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया था. बदमाशों ने विनोद से लॉकर खुलवाकर 8 लाख के गहने और करीब 5 लाख रुपये लूट लिए थे.
विनोद के घर पर हुई लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी गयी थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चेहरे पर मास्क लगाकर और हेलमेट पहने बदमाश विनोद, उसकी पत्नी और बच्चे को धमका रहे हैं और उन्हें बंधक बना लिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब दो बदमाशों को धर दबोचा है, जबकि इनके 2 और साथियों की तलाश जारी है.