BPSC: बिहार असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) इंटरव्यू के लिए तारीखें जारी, जानिए डिटेल

नई दिल्ली: बिहार असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) इंटरव्यू, जो कुछ उम्मीदवारों के लिए स्थगित कर दिया गया था, वे अब 25 जून से 28 जून तक आयोजित किया जाएगा. राज्य लोक सेवा आयोग ने इस बारे में जानकारी दी है.
इंटरव्यू पहले 22 फरवरी से 19 अप्रैल तक निर्धारित किया गया था. हालांकि, कुछ उम्मीदवारों का इंटरव्यू कोरोनावायरस से प्रभावित होने के चलते उस समय नहीं हो पाया था.
इंटरव्यू की डिटेल्स आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड इंटरव्यू शुरू होने से एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
आयोग ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों को पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, उन्हें एक नेगेटिव रिपोर्ट ले जानी होगी.
मुख्य परीक्षा में कुल 1,136 उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
बता दें कि आयोग ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. बिहार की 66वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा जो 4, 5 और 8 जून को होने वाली थी, उसे भी स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा के लिए कुल 8,997 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Related posts

Leave a Comment