दिल्ली में उपभोक्ताओं को लगेगा करंट, बिजली दरें 10 फीसदी हुईं महंगी

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग यानि DERC ने पीपीएसी (पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट) के माध्यम से बिजली दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है. दरअसल, दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों ने पावर परचेज को लेकर DERC में अर्जी लगाई थी, जिसे DERC ने स्वीकार कर लिया. इससे दिल्ली के साउथ, वेस्ट, ट्रांस-यमुना क्षेत्र, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं पर इस बढ़ोतरी का सीधा असर पड़ेगा.

Related posts

Leave a Comment