खूनी बबाल में अमेरिकी संसद में फहरा भारतीय झंडा, पशोपेश में पड़ी दिल्ली पुलिस!

कालकाजी थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, शिकायतकर्ता का दावा है कि खूनी संघर्ष के दौरान अमिरिकी संसद (US Parliament) में नजर आ रहे हमारे झंडे को एक भारतीय ही लहरा रहा था.

अमेरिकी संसद (US Parliament) में हुए बबाल की जांच जब पूरी होगी, तब होती रहेगी. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का भी जो होगा, सो होता रहेगा. हाल-फिलहाल “लेना एक न देना दो” के बाद भी अमेरिकी संसद में हुए खूनी संघर्ष ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के लिए बैठे-बिठाये की एक बड़ी सिरदर्दी जरूर दे दी है. यह सिरदर्दी है अमेरिकी संसद में हुए खूनी संघर्ष के दौरान नजर आये हिंदुस्तानी झंडे के चलते.

दरअसल हुआ यूं कि, शुक्रवार को एक शख्स दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिलांतर्गत स्थित थाना कालकाजी में पहुंचा. इस शख्स का कहना था कि हाल ही में अमेरिकी संसद (कैपिटल बिल्डिंग) में जो कुछ हुआ है, वो गलत हुआ है. इस पर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप घई को हैरत हुई कि भला अमेरिकी संसद पर हमले से उनका (दिल्ली पुलिस का) क्या वास्ता? कुछ देकर की माथापच्ची के बाद कालकाजी पुलिस की समझ में जब पूरा माजरा आया तो उसने सिर पीट लिया.

‘इंडिया और इंडियन फ्लैग का अपमान!’
शिकायतकर्ता का कहना था कि अमेरिकी संसद भवन में हुए खूनी संघर्ष के दौरान वहां भारतीय झंडा लहराता दिखाई दिया था. यह झंडा एक शख्स के हाथ में था. झंडा लहराने वाला शख्स भारतीय मूल का है.

कालकाजी थाने में मौजूद शिकायत के मुताबिक, शिकायतकर्ता का दावा है कि खूनी संघर्ष के दौरान अमिरिकी संसद में नजर आ रहे हमारे झंडे को एक भारतीय ही लहरा रहा था. शिकायतकर्ता को आपत्ति थी कि हिंसा वाली जगह, वो भी अमेरिकी संसद परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर, किसी इंडियन द्वारा भारतीय झंडा लहराया जाना कानूनन अपराध है. यह सीधे सीधे इंडिया और इंडियन फ्लैग का अपमान है.

‘संदिग्ध के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो’
कानूनन अपराध ही नहीं है वरन् अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह भारत की तौहीन करने जैसी बात भी है. सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में झंडा लहराने वाले भारतीय शख्स का का नाम भी खोला है. दावे के मुताबिक, अमेरिकी संसद परिसर में इंडियन झंडा हाथ में लहरा रहा शख्स भारतीय मूल का है. उसकी इस बेजा हरकत से भारत की छवि को ठेस पहुंची है. लिहाजा दिल्ली पुलिस संदिग्ध के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करे.

इस मामले से संबंधित शिकायत मिलने की पुष्टि शनिवार शाम कालकाजी थाना पुलिस ने टीवी9 भारतवर्ष से की. थाना पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को एक शख्स ने ऐसी शिकायत दी है. शिकायत की जांच-पड़ताल की जा रही है. फिलहाल शनिवार शाम खबर लिखे जाने तक इस बाबत कोई मुकदमा (एफआईआर) दर्ज नहीं हुआ है.

अभी नहीं दर्ज हुई एफआईआर
इस बारे में शनिवार शाम बात करने के लिए टीवी9 भारतवर्ष ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला डीसीपी से संपर्क करने की कोशिश की, मगर संपर्क नहीं हो सका. एसएचओ थाना कालकाजी इंस्पेक्टर संदीप घई से भी संपर्क की शनिवार को लगातार कोशिश की गयी, मगर उनसे भी संपर्क नहीं हो सका है. उधर थाना कालकाजी सूत्रों के मुताबिक, मुद्दा चूंकि अंतरराष्ट्रीय और अमेरिका से जुड़ा है. लिहाजा ऐसे में बिना किसी मजबूत कानूनी सलाह और पुलिस अफसरों के दिशा निर्देशों के एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है.

Related posts

Leave a Comment