AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए लालू यादव, तबीयत बिगड़ने पर स्पेशल फ्लाइट से लाए गए दिल्ली

नई दिल्ली: चारा घोटाले में रांची में सजा भुगत रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को किडनी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार शाम लगभग छह बजे विशेष विमान से दिल्ली स्थित एम्स लाया गया जहां उन्हें आपातकालीन विभाग में रात करीब नौ बजे भर्ती कराया गया. रिम्स के मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उन्हें दिल्ली लाया गया है. राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने यहां विधानसभा परिसर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी मीसा भारती अपने साथ विशेष विमान से दिल्ली ले गयीं जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाज होगा.

मीडिया में चली खबरो के अनुसार उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आपातकालीन विभाग में भर्ती किया गया है और हृदय, नेफ्रोलॉजी एवं मेडिसिन समेत विभिन्न विभागों के डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य का आकलन करेगा. सूत्रों ने बताया कि प्रसाद को रात करीब नौ बजे एम्स लाया.

Related posts

Leave a Comment