गाय से दूध निकलता है, हम बैल से निकाल लाए- गुजरात में 5 सीटें जीतने पर बोले केजरीवाल

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल करते हुए अपनी सरकार बनाई है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने महज पांच सीटों पर जीत हासिल की है. ये संख्या भले कम हो, लेकिन आप नेता इसे गुजरात में पार्टी का एक संतोषजनक प्रदर्शन मान रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी माना है कि गुजरात चुनाव में पांच सीटों पर भी जीत दर्ज करना आसान काम नहीं था. उन्होंने कहा है कि यह काम बैल से दूध निकालने जैसा था.

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का गढ़ गुजरात रहा है. यहां पर सालों से इस पार्टी का वर्चस्व है. ऐसे में वहां पार्टी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की. इस चुनाव में पार्टी ने कुल वोटों का 13 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त किया. यह पार्टी का बुरा प्रदर्शन नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में गुजरात के चुनाव के संबंध में किसी से बात हो रही थी, तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप तो बैल से भी दूध निकाल लाए. लोग तो गाय से दूध निकालते हैं. केजरीवाल उक्त बातें दिल्ली में आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करने के दौरान कहीं.

बीजिंग को इनाम दे रही केंद्र सरकार
बैठक को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सीमा पर चीनी आक्रामकता बढ़ रही है, जबकि केंद्र सरकार कहती है,सब कुछ ठीक है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चीन को सजा देने के बजाय, मोदी सरकार इस पड़ोसी देश से बड़ी मात्रा में आयात की अनुमति देकर बीजिंग को इनाम दे रही है.

देशवासियों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील
सीएम ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में चीन से 65 बिलियन डॉलर का आयात किया गया, जबकि, साल 2021-22 में भारत ने चीन से 95 बिलियन डॉलर का सामान आयात किया. केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन हम आयात बंद कर देंगे, चीन सबक सीखेगा. उन्होंने देशवासियों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की भी अपील की.उन्होंने कहा, वे कहते हैं कि चीनी उत्पाद सस्ते हैं. हम सस्ते होने पर भी चीनी उत्पाद नहीं चाहते हैं. हम भारत में बने उत्पादों को खरीदने के लिए तैयार हैं, भले ही इसकी हमें दोगुनी कीमत चुकानी पड़े.

Related posts

Leave a Comment