कांग्रेस की चुनावी स्कीम OPS पर राहुल गांधी के करीबी ने उठाया सवाल, पार्टी को डाला बैकफुट में

नई दिल्ली: कांग्रेस के डेटा एनालिटिक्स विभाग के चैयरमैन प्रवीण चक्रबर्ती ने कई सवाल खड़े करके कांग्रेस को असहज कर दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि ओपीएस का सीधा समर्थन बुरी अर्थनीति ही नहीं बुरी राजनीति भी है. कांग्रेस और प्रियंका गांधी ने ओल्ड पेंशन स्कीम यानी OPS का वादा करके हिमाचल के चुनाव जीता. तमाम कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने इसे लागू करने का वादा कर दिया.

कांग्रेस आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावों से लेकर 2024 के आम चुनावों में इसको बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है. इस बीच, राहुल गांधी के करीबी प्रवीण चक्रबर्ती को पार्टी में समर्थन नहीं मिला तो पार्टी से उलट अपनी राय उन्होंने सार्वजनिक कर दी है.

उठ रहे ये अहम सवाल
ऐसे में माना जा रहा है कि तो क्या प्रियंका बुरी राजनीति कर रही हैं? क्या अशोक गहलोत और बाकी कांग्रेस के मुख्यमंत्री खराब अर्थनीति और खराब राजनीति का सहारा ले रहे हैं? राहुल गांधी से लेकर खरगे तक क्या चुनाव जीतने के लिए खराब अर्थनीति और और बुरी राजनीति का सहारा ले रहे हैं?

खुलकर नहीं बोल रहा कोई कांग्रेसी नेता
प्रवीण के डेटा पर कांग्रेस 2019 से तमाम फैसले लेती आई है. राहुल गांधी उनको राज्यसभा से भेजने की पूरी कोशिश कर चुके हैं. प्रवीण चक्रबर्ती राहुल गांधी के साथ अमेरिका दौरे पर भी जाएंगे. ऐसे में कोई कांग्रेसी खुलकर तो मुंह नहीं खोल रहे, लेकिन गांधी परिवार के आगे प्रवीण के आर्टिकल को पार्टी की उम्मीदों पर प्रहार बताते हुए शिकायत करने की पूरी तैयारी कर रहा है.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल ने समझी जनता की समस्याएं
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले साल देश के कई राज्यों में भारत जोड़ो यात्रा की. इस यात्रा में राहुल गांधी ने हर राज्यों के लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को समझा. इसके बाद राहुल गांधी ने जनता की इन परेशानियों को खुले मंच से बता कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Related posts

Leave a Comment