जब शहर होगा स्वच्छ तो बीमारियां भी रहेंगी दूर : मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में बल्लभगढ़ से मेघा सफाई अभियान की शुरुआत की गई। मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा में कूड़ा कचरा उठाने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 50 रेहड़े दान की, ये रेहड़े शहर के अलग-अलग हिस्सो में फैलने वाली गंदगी को एक स्थान से दूसरे स्थान तक उठाकर ले जाने का काम करेंगे , कैबिनेट मंत्री ने कहा जब शहर होगा स्वच्छ तो बीमारियां भी रहेंगी दूर।

मूलचंद शर्मा ने सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहाँ कि सभी स्वच्छता का ध्यान रखते हुए अपने आसपास सफाई व्यवस्था का रखे ख्याल, तभी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वच्छ भारत अभियान का सपना पूरा होगा।

इस मौके पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव, वार्डो के पार्षदगण के अलावा शहर के गणमान्य लोग रहे मौजूद।

Related posts

Leave a Comment