आपकी एक गलती और तुरंत हैक हो सकता है अकाउंट, गूगल के इस टूल से मिनटों में जानें कहीं आपका ईमेल और पासवर्ड हैक तो नहीं है?

आजकल लोगों का अकाउंट हैक होना आम बात हो गया है. साइबर क्रिमिनल्स लाखों-करोड़ों लोगों के अकाउंट्स को आए दिन हैक कर लेते हैं. ऐसे में न सिर्फ यूजर का बैंक अकाउंट खाली होता है बल्कि सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल आईडी भी हैक हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि हम समय-समय पर अपने पासवर्ड को बदलते रहें और ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करें जिसे हैकर्स आसानी से क्रैक न कर पाएं. लेकिन अगर आपके दिमाग में अभी यह सवाल है कि कहीं आपका पासवर्ड तो हैक नहीं हुआ है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप मिनटों में इसके बारे में जान सकते हैं.

गूगल की ओर से जारी किए गए एक टूल से आप आप अपने पासवर्ड के लीक होने, कमजोर होने या फिर एक पासवर्ड कई अकाउंट के साथ यूज करने के बारे में पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप passwords.google.com पर जा कर अपना अकाउंट लॉग इन कर लें. अब यहां पासवर्ड चेक करने का एक ऑप्शन मिलेगा.

इस पर क्लिक करते ही गूगल सेव्ड पासवर्ड के बेस पर जानकारी देगा कि आपके कितने पसावर्ड कॉम्प्रोमाइज्ड हैं यानी लीक हो चुके हैं. इसके साथ यह भी पता चल जाएगा कि आपके कितने पासवर्ड दोबारा इस्तेमाल किए गए हैं और कितने पासवर्ड्स कमजोर हैं.

आप कॉम्प्रोमाइज्ड पासवर्ड पर क्लिक कर अलग अलग वेबसाइट पर लॉग इन किए गए पासवर्ड के बारे में जान सकते हैं. यहां ये पता चलेगा कि कभी न कभी आपका पासवर्ड डेटा लीक के दौरान लीक हो चुका है या फिर लीक हो सकता है.

गूगल के इस टूल में आपको पासवर्ड बदलने का भी ऑप्शन मिलेगा. इसपर क्लिक करते ही आप उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जिसका पासवर्ड लीक हुआ है अब यहां आप अपना पासवर्ड बदल कर अपने अकाउंट का सिक्योर कर सकते हैं.

इस फीचर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
गूगल के टूल के अलावा आप haveibeenpwned.com से भी इस बात की जानकारी पा सकते हैं कि आपका पासवर्ड हैक हुआ है या नहीं. इसके लिए आपको यहां अपनी ईमेल डालनी होगी और आपको पता लग जाएगा कि कब-कब और किस वेबसाइट से आपकी ईमेल आईडी हैक हुई है. इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं कि किस वजह से आपकी आईडी लीक हुई है. यहां आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं. या टू स्टेप वेरिफिकेशन के बाद कोई स्ट्रॉंग पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं.

Related posts

Leave a Comment