नई दिल्ली: दिल्ली में सीएनजी ₹2.28/किलो और पीएनजी 62 फीसदी यानी ₹ 2.10 प्रति घन मीटर महंगी हो गई है. दिल्ली से सटे इलाकों गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सीएनजी के दाम ₹2.55/किलो बढ़ाए गए हैं. बढ़े हुए दाम आज 2 अक्टूबर की सुबह 6:00 बजे से लागू हो गए हैं.
एक बयान में कहा गया है, “भारत सरकार द्वारा घरेलू रूप से उत्पादित प्राकृतिक गैस (नेचुरल गैस) की कीमतों में 62% की वृद्धि की हालिया अधिसूचना के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शुक्रवार को कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की बिक्री कीमतों में संशोधन की घोषणा की.”
दिल्ली में अब सीएनजी के दाम ₹47.48 प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ₹53.45 प्रति किलोग्राम हो गए हैं. वहीं, गुरुग्राम में आईजीएल द्वारा आपूर्ति की जा रही सीएनजी की कीमत ₹55.81 प्रति किलोग्राम हो गई है. रेवाड़ी में CNG ₹56.50; करनाल और कैथल ₹54.70; मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में ₹60.71; कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में ₹63.97; और अजमेर में ₹62.41 प्रति किलोग्राम हो गया है.
घरेलू PNG के दाम भी दिल्ली के अलावा ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रेवाड़ी, करनाल, गुरुग्राम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में भी बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में घरों को आपूर्ति किए जाने वाले पीएनजी का मूल्य ₹2.10 प्रति घन मीटर बढ़ाकर ₹33.01 प्रति घन मीटर कर दिया गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के घरों में घरेलू पीएनजी की लागू कीमत अब ₹32.86 प्रति घन मीटर होगी.