नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम रुला रहे हैं. आए दिन इसमें बढ़ोतरी के चलते हर रोज तेल के दाम रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले दो दिनों से ईंधन तेल के रिटेल दाम स्थिर बने हुए थे, लेकिन बुधवार यानी 20 अक्टूबर, 2021 को एक बार फिर से इसके दाम बढ़ गए हैं. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी की है, जिससे कि पेट्रोल के दाम 106 के पार पहुंच गए हैं और डीजल भी 95 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 35 पैसे तो डीजल 37 पैसे प्रति लीट महंगा हुआ है, जिससे कि पेट्रोल यहां 112 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है
बता दें कि कच्चे तेल के दामों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. पिछले सत्र में अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.66 प्रतिशत बढ़कर 84.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं, तेल की वायदा कीमतों में भी तेज उछाल आई. वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 43 रुपये की तेजी के साथ 6,188 रुपये प्रति बैरल हो गई.
क्या हैं आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल –₹106.19 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.92 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹112.12 प्रति लीटर; डीजल – ₹102.89 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹106.77 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.03 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल –103.31 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹99.26 प्रति लीटर
नोएडा : पेट्रोल –103.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.56 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल –109.89 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹100.75 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल –114.81 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹104.15 प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल –109.64 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.50 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल –103.18 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.37 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल –102.21 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.64प्रति लीटर