Rahul Gandhi On Petrol Diesel Price Hike: देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर करारा हमला बोला है. ट्वीट कर राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता के साथ घिनौना मजाक कर रही है. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने ग्राफिक्स के जरिए दिखाते हुए कहा कि जो लोग करोड़पति हैं वहीं देश में पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल कर सकते हैं इस दौरान उन्होंने #TaxExtortion का भी प्रयोग किया.
राहुल गांधी ने कहा, ”केंद्र सरकार हमारी जनता के साथ घिनौना मजाक कर रही है. जो लोग करोड़पति हैं वहीं देश में पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल कर सकते हैं.” बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल की दरें 35 पैसे बढ़कर क्रमश: 106.54 रुपये और 95.27 रुपये प्रति लीटर हो गईं हैं
आर्थिक नगरी मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 112.44 रुपये और डीजल के दाम 103.26 रुपये हो गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 103 रुपये प्रति लीटर के निशान को पार कर गई है और वर्तमान में यह 103.26 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है वहीं डीजल की कीमत 99.59 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल के जाम 107.12 रुपये और डीजल की कीमत 98.38 रुपये है
बता दें कि देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चली गई है वहीं डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल, कर्नाटक, झारखंड, गोवा और लद्दाख सहित एक दर्जन से अधिक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं