दिल्ली : बजट 2021 से पहले आज वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया. वैसे इस बार बजट दस्तावेजों की छपाई नहीं होगी, लेकिन हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट संबंधी अधिकारी एक कैंपस में एकजुट होते हैं और फिर बजट बनाने का काम शुरू होता है. हलवा सेरेमनी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे.
इस साल बजट सत्र का आयोजन 29 जनवरी को किया गया है जो 15 फरवरी तक चलेगा. 29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बजट का दूसरा सत्र 8 मार्च से शुरू होगा जो 8 अप्रैल तक चलेगा. इस बार का बजट काफी अहम होने वाला है. वित्त मंत्री कई मौकों पर कह चुकी हैं कि यह बजट नेवर बिफोर जैसा होगा.
परंपरा के मुताबिक, हर साल बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. इसका आयोजन फाइनैंस मिनिस्ट्री में होता है. एक बड़े कराह में हलवा तैयार किया जाता है और बजट संबंधी तमाम अधिकारी और मंत्री यहां एकजुट होते हैं और वित्त मंत्री सभी को हलवा खिलाकर मुंह मीठा करवाती हैं. इस कार्यक्रम में वित्त मंत्रालय के अलावा टैक्स विभाग के भी लोग मौजूद होते हैं. हलवा सेरेमनी के बाद बजट प्रेस के लिए 100 से ज्यादा अधिकारी एक कैंपस में लॉक हो जाते हैं. उनसे कोई संपर्क नहीं कर सकता है. ये लोग तब तक लॉक रहते हैं, जब तक वित्त मंत्री पूरी तरह बजट पेश नहीं कर देता है. जानकारी के मुताबिक कोरोना के कारण इस साल 100 की जगह करीब 40 अधिकारी ही बजट प्रेस में एकजुट होंगे.
बजट मोबाइल एप लॉन्च
जैसा कि पहले बता चुके हैं, इस साल बजट की छपाई नहीं होगी. यह बजट पूरी तरह से डिजिटल होगा. इस मौके पर वित्त मंत्री ने “Union Budget Mobile App” को भी लॉन्च किया है. इस मोबाइल एप की मदद से सांसद और आम जनता बजट दस्तावेजों को ऑनलाइन एक्सेस कर सकती है. यह हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध होगा.