सीएम नीतीश कुमार ने कहा- पटना के लोगों को फिलहाल कोई खतरा नहीं

पटना: बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंगा नदी का जलस्तर बीते कुछ दिनों से बढ़ता ही जा रहा है. 23 जिले के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ की स्थिति पर आज रविवार को कहा कि राजधानी पटना के लोगों को फ़िलहाल कोई ख़तरा नहीं हैं. इससे पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया था.

बुधवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, नदी का जलस्तर आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है. उन्होंने कहा था कि साल 2016 में भी बाढ़ का लगभग यही हाल था. अधिकारियों से कहा गया है कि 2016 में आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें और जरूरी कदम उठाएं.

बाढ़ को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गंगा किनारे घनी आबादी वाले इलाकों में पानी के रिसाव को रोका जाए. बीते बुधवार को पटना के हाथीदह में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 144 सेंटीमीटर ऊपर था.

Related posts

Leave a Comment