दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की आज कोर्ट में होगी पेशी, जानिए ED ने क्यों किया गिरफ्तार?

ED Arrests Delhi Minister Satyendar Jain: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की गिरफ्तारी के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. सत्येंद्र जैन को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) और हवाला नेटवर्क मामले (Hawala Network) में जांच चल रही थी. ये मामला साल 2017 का है, जब CBI ने सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था.

सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था. इसी केस के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Money Laundering Act) के तहत केस दर्ज किया. जांच के दौरान ईडी ने पाया था कि कोलकाता की एक शेल कंपनी के जरिये सत्येन्द्र जैन और उनके सहयोगियों की कंपनियों में 4 करोड़ 81 लाख रुपये की रकम आई थी.

सत्येंद्र जैन के खिलाफ ED को क्या मिले सबूत?

करीब 16 दिन पहले इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को कुछ सबूत मिले थे. इसके बाद सत्येन्द्र जैन को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन उन्होंने पूछताछ में सहयोग नहीं किया. खास तौर पर वो उस रकम का जवाब नहीं दे पा रहे थे कि उनकी कंपनियों में 4 करोड़ 81 लाख रुपये कहां से आए. इसी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था.

मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर हमला

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Pradesh Elections) को लेकर डर गई है. सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी मामला चलाया जा रहा है. अब तक, ईडी की टीम उन्हें कई बार तलब कर चुकी है. कुछ समय बाद, ईडी (ED) ने उन्हें कई सालों तक फोन करना बंद कर दिया था क्योंकि उनके पास उनके खिलाफ कुछ भी नहीं था. अब, फिर से उन्हें परेशान किया जा रहा है क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी हैं

Related posts

Leave a Comment