दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 21 हजार से ज्यादा कोरोना केस, 23 लोगों की हुई मौत

Delhi COVID-19 Rules: दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा रोज़ाना बढ़ता जा रहा है. 11 जनवरी को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ दिल्ली में कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई है, इससे पहले दो दिन लगातार मरने वालों की संख्या 17 थी. पिछले सिर्फ़ 3 दिनों की ही बात करें तो इन तीन दिनों में कोरोना की वजह से दिल्ली में 57 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके चलते अब कई तरह की और पाबंदियां लगाई गई हैं.

एक्टिव मामलों की संख्या 74 हजार के पार
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 21,259 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या भी अब 74,881 तक पंहुच गई है. करीब 8 महीने बाद ये संख्या इतनी ज्यादा नज़र आ रही है, इससे पहले 13 मई को 77,717 एक्टिव मरीज़ों का आंकड़ा सामने आया था. एक्टिव मामलों के साथ संक्रमण दर भी बढ़कर 25.65 फीसदी तक पंहुच गई है.

सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ होम आइसोलेशन में इस वक्त 50,796 मरीज़ हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए मरीज़ों का संख्या की बात करें तो ये संख्या 12,161 की है. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़कर अब 17,269 हो गई है.

Related posts

Leave a Comment