गलतियों से सीख, वंशवाद पर तंज… सिकंदराबाद रैली से ‘मिशन दक्षिण’ को लेकर पीएम मोदी ने दिए ये 5 बड़े संदेश

हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी की दो दिनों तक चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संयम बरतने की नसीहत दी है. BJP की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन के बाद यहां के परेड मैदान में आयोजित ‘‘विजय संकल्प’’ सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि जब तेलंगाना में भाजपा की ‘‘डबल इंजन’’ सरकार बनेगी तो यहां के शहरों और गांवों के विकास के काम में तेजी आएगी. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा है कि जिन्होंने लंबे समय तक भारत पर शासन किया, लेकिन अब जबरदस्त गिरावट में हैं, क्योंकि उन्होंने संयम, संतुलित दृष्टिकोण और उनके बीच समन्वय जैसे गुणों पर जोर नहीं दिया.

मजाक उड़ाने की बजाय लें सीख

यही नहीं पीएम मोदी ने ऐसी पार्टियों की गलतियों का मजाक उड़ाने की बजाय सीख लेने पर बल दिया है. साथ ही वंशवाद की राजनीति करने वाले सियासी दलों पर प्रहार भी किया और कहा कि देश वंशवादी राजनीति से तंग आ चुका है.  वंशवादी पार्टियों का लंबे वक्त तक टिके रहना मुश्किल है. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से श्रेष्ठ भारत बनाने का प्रयास करने की अपील की और कहा कि सबका विकास हो और कोई पीछे नहीं रहना चाहिए.

विपक्ष की स्थिति खराब

पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘विपक्षी पार्टियों की स्थिति बहुत खराब है. हमें उनकी इस स्थिति से सीख लेनी है कि वे कौन सी बुराई और कमियां हैं, जिनके कारण वे इतने नीचे आ गए, जनता से दूर होते गए और लगातार दूर होते ही जा रहे हैं. हमें उन चीजों से अपने आप को बचाए रखना है, क्योंकि हम अपने लिए नहीं, बल्कि मातृभूमि के लिए कार्य कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर होने पर कई पार्टियों के लिए अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाता है, जबकि BJP जिन राज्यों में दशकों तक सत्ता में नहीं थी, वहां भी पार्टी का कैडर रहा और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ता न थके हैं, न झुके हैं और न रुके हैं. पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और केरल जैसे राज्यों में विपरीत परिस्थितियों में भी बीजेपी के कार्यकर्ता देश के लिए अविचल रह कर काम कर रहे हैं. हमें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है.’’

हमारा उद्देश पी-2 से जी-2

प्रधानमंत्री के संबोधन के प्रमुख हिस्सों के बारे में पत्रकारों को अवगत कराते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों के बीच जाकर समाज में स्नेह और समन्वय को मजबूत करना है. प्रसाद के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य पी-2 से जी-2 का होना चाहिए, अर्थात जन हितैषी और सुशासन हमारी पूरी कार्य पद्धति होनी चाहिए.’’

आने वाली पीढ़ियो को बेहतर जीवन

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हम इस बात के लिए कटिबद्ध हैं कि पहले गरीबों को बुनियादी सुविधाओं और आगे बढ़ने के अवसरों के बिना जिस तरह की जिंदगी बितानी पड़ी, उनके बच्चों को उन हालातों से गुजरना नहीं पड़ेगा. हमारा लक्ष्य स्पष्ट है- हमें आने वाली पीढ़ियों को आज से बेहतर भविष्य देना है, आज से बेहतर जीवन देना है.’’

वंशवाद पर तंज

विपक्षी दलों पर जोरदार हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश वंशवादी राजनीति और वंशवादी राजनीतिक दलों से पूरी तरह ऊब चुका है और ऐसी पार्टियों के लिए अब टिक पाना मुश्किल है. प्रसाद ने मोदी के हवाले से कहा, ‘‘परिवारवाद से देश पूरी तरह ऊब चुका है. देश परिवारवादी पार्टियों से भी ऊब चुका है. ऐसे दलों के लिए अब टिक पाना मुश्किल है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान की जनता अब ऐसी मानसिकता को स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘स्थापना काल से ही हमारी पार्टी की आत्मा में वास्तविक लोकतंत्र का संस्कार रहा है.’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जो वर्षों तक देश की सत्ता पर काबिज रहे, वे देश हित की योजनाओं का भी अंधा विरोध करने पर उतारू हैं.

Related posts

Leave a Comment