270 से ज्यादा मौत, तुरंत रेल मंत्री का इस्तीफा लें PM- हादसे पर राहुल गांधी

बालासोर: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद से विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा है कि270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती. प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर घटना को भयावह बताया है. उन्होंन कहा इस भीषण दुर्घटना को हुए 24 घंटे से ज्यादा बीच चुके हैं. क्या मानवीय और नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए?”

विपक्षीयों ने रेलमंत्री से मांगा इस्तीफा
साथ ही उन्होंने पूछा कि विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है? प्रियंका के अलावा अन्य विपक्षीयों नेताओं ने भी मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी और रेलमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस भीषण हादसे की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे सदी की सबसे बड़ी घटना बताया है. वो शानिवार को बचाव अभियान का जायजा लेने पहुंची थी. उन्होंने वहां पहले से मौजूद रेल मंत्री वैष्णव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की.

अफवाह फैलाने वालों को पुलिस ने लगाई फटकार
सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है. और 1000 लोग घायल हो चुके है. ओडिशा पुलिस ने बालासोर में हुए दर्दनाक हादसे को सांप्रदायिक रंग देने वालों फटकार लगाई है. कहा अफवाहे फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

Related posts

Leave a Comment