दिल्ली में कोरोना के नए केस 600 के पार, पॉजिटिविटी रेट में आई कमी

नई दिल्‍ली : Delhi corona updates: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में मंगलवार को 600 के अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि राहत की बात केवल यह मानी जा सकती है कि संक्रमण दर में कमी आई.दिल्ली में 19 अप्रैल को कोरोना के 632 न‌ए मामले आए, हालांकि कोरोना संक्रमण दर पहले से घटकर 4.42% हो गई है और कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई. मंगलवार को दर्ज हुए 632 नए मामलों के साथ दिल्‍ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1900 से ज्यादा हो गई है.

हालांकि पॉजिटिविटी में कमी दर्ज की गई है. बीते दिन के पॉजिटिविटी रेट 7.72 फीसदी से घटकर 4.42 फीसदी हो गई. दिल्ली में, बीते 24 घंटे के दौरान आए 632 नए कोरोना केस 17 फरवरी के बाद से एक दिन में दिल्‍ली में दर्ज हुए सबसे ज्यादा मामले है. 17 फरवरी को 739 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीज 1947 हैं, जो 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. 27 फरवरी को दिल्‍ली में 2086 सक्रिय मरीज थे.

उधर, भारत में भारत में COVID-19 केसों में लगभग 43 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 1,247 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में कोरोना वायरस से एक मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 11,860 कोरोना का एक्टिव केस हैं. ये कुल मामलों का 0.03 फीसदी है. जबकि देश में कुल कोरोना केसों की संख्या 43,045,527 हो गई है

Related posts

Leave a Comment