अब लखनऊ में भी बनेगा ब्रह्मोस मिसाइल, योगी सरकार कर रही प्रोजेक्ट पर काम

BrahMos Missile: क्या अब लखनऊ में भी ब्रह्मोस मिसाइल बनने लगा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. ब्रह्मोस एरोस्पेस के सीईओ सुधीर कुमार मिश्र ने आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की.

राजनाथ सिंह की पहल पर लखनऊ का चुनाव

यूपी डिफ़ेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के तहत लखनऊ में ब्रह्मोस के नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल के उत्पादन की योजना है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहल पर लखनऊ को उसके लिए चुना गया है. राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा के सांसद भी हैं.

ब्रह्मोस का निर्माण रूस के सहयोग से करती है डीआरडीओ

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल को भारत सरकार का डीआरडीओ रूस सरकार के सहयोग से बनाता है. भारतीय आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स इसका इस्तेमाल करती है. लखनऊ में ब्रह्मोस के निर्माण के लिए 200 एकड़ ज़मीन की ज़रूरत पड़ेगी.

लोगों को मिलेगा रोज़गार

इस परियोजना पर क़रीब 300 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है. सरकार की तरफ़ से ज़मीन मिल जाने पर तीन महीने में फ़ैक्ट्री का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर 500 इंजीनियरों को प्रत्यक्ष रूप से और 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा. ऐसा यूपी सरकार के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी का दावा है।

Related posts

Leave a Comment