हरियाणा में नहीं कटेगी कोविड अस्पताल व मेडिकल संस्थानों की बिजली, 24 घंटे होगी आपूर्ति, हेल्पलाइन नंबर जारी

कोरोना महामारी के बीच कोविड अस्पतालों, डिस्पेंसरी, मेडिकल संस्थानों, क्वारंटीन सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट को बिजली निगम 24 घंटे बिना किसी बाधा के बिजली आपूर्ति करेगा। इसके लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए हैं और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे। 

अगर कहीं पर बिजली की दिक्कत है तो यहां पर संपर्क किया जा सकता है। सूचना मिलते ही निगम की ओर से तत्परता से बाधा को दूर किया जाएगा। इसके अलावा, 1912 व 18001801550 टोल फ्री नंबर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यहां कर सकते हैं संपर्क
 जिला  – कंट्रोल रूम नंबर
 अंबाला-  9354726365
 कुरुक्षेत्र – 9315609787
 यमुननागर -9354726363
 कैथल-  9354726182
 करनाल- 9354726290
 पानीपत- 9354918979
 सोनीपत- 9354726402
 रोहतक-  9354726582
 झज्जर-  9315110304
मेडिकल संस्थानों और ऑक्सीजन प्लाटों को सुचारू रूप से बिजली दी जाएगी। इसके लिए उत्तर हरियाणा वितरण निगम की ओर से सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार, शनिवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भी अपने अपने जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित करेगा। कोविड से जुड़े संस्थानों में बिजली की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। पीके दास, एसीएस, बिजली विभाग।

Related posts

Leave a Comment