फरीदाबाद में कोविड-19 मरीजों के लिए श्री अटल बिहारी वाजपेई अस्पताल का हुआ शुभारंभ, भारतीय सेना करेगी अस्पताल का संचालन

फरीदाबाद: मंगलवार को फरीदाबाद के गांव छाँयसा में कोविड-19 मरीजों के लिए श्री अटल बिहारी वाजपेई राजकीय मेडिकल कॉलेज का विधिवत शुभारंभ किया गया। भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड द्वारा अस्पताल का संचालन किया जा रहा है । जिसमे 65 बेड पुरुषों के लिए व 35 बेड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश पर जब-जब भी कोई आपदा आई है भारतीय सेना हमेशा ढाल बनकर खड़ी रही है। चाहे देश की सीमाओं की रक्षा की बात हो या फिर देश में आज कोरोना जैसी आपदा में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात रही हो भारतीय सेना ने हमेशा आगे बढ़कर मदद की है।

उन्होंने बताया कि 100 ऑक्सीजन बैड के इस कोविड-19 अस्पताल का संचालन भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड द्वारा किया जा रहा है। इसमें 65 बेड पुरुषों के लिए व 35 बेड महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं। जल्द ही इस अस्पताल में 35 वेंटीलेटर बेड भी लगाए जाएंगे, उन्होंने कहा कि देश में आई कोविड-19 वैश्विक महामारी की आपदा कोराना से निपटने के लिए सेना के अधिकारी और जवान निरंतर कार्य कर रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस अस्पताल की सारी व्यवस्था भी भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड द्वारा की गई है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फिलहाल 100 बैडो की कोविड-19 मेडिकल कॉलेज मरीजों की व्यवस्था अटल बिहारी कोविड-19 मेडिकल कॉलेज में की गई है। इस मेडिकल कॉलेज में 30 वेंटीलेटर की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल के लिए 300 ऑक्सीजन गैस के सिलेंडरों की व्यवस्था की गई है। यहां 24 घण्टे एबुलेंस सेवा, ऑक्सीजन की सुचारू व्यवस्था का संचालन भी अस्पताल परिसर में किया गया है। फरीदाबाद के साथ-साथ पूरे एनसीआर क्षेत्र को इसका लाभ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के वैश्विक महामारी कोरोना पर काबू पाने के लिए ऑक्सीजन गैस, वेंटीलेटर तथा इस के इलाज के लिए दवाइयों सहित तमाम सुविधाएं देश और प्रदेश में लोगों के लिए की जा रही है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्थानीय अटल बिहारी कोविड-19 मेडिकल कॉलेज में जिला प्रशासन व आर्मी के सहयोग से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य करके फरीदाबाद में कोरोना के मरीजों का बेहतर तरीके से उपचार किया जा रहा है। उसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं। ऑक्सीजन गैस की सप्लाई की बात हो या कोरोना के मरीजों के उपचार की बात हो जिला प्रशासन के अधिकारियों, चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल करके बेहतर सुविधाएं लोगों को दे रहे हैं। इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिला प्रशासन का आभार भी प्रकट किया।

इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मेडिकल कॉलेज शुरू होने पर बधाई दी और कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आपदा के समय में बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेंगी। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि अटल बिहारी कोविड-19 मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन गैस की सप्लाई प्रशासन द्वारा हर संभव मदद भारतीय सेना को दी जाएगी और कोविड-19 अस्पताल मे 30 वेंटीलेटर बेड भी आ गए हैं। डीसी यशपाल ने कहा कि प्रथम चरण में यह 100 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है। अगले एक माह में 100 बेड की व्यवस्था और इस अस्पताल में की जाएगी ताकि कोरोना के उपचार की बेहतर चिकित्सा सुविधा लोगों को यहां मिले।

उपायुक्त ने कहा कि इस अस्पताल में कोराना के मरीजों का प्राथमिक उपचार किया जाएगा। यहां से रेफर होने वाले मरीजों को ईएसआई मेडिकल कॉलेज एनआईटी-5 फरीदाबाद में रेफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी कोविड-19 मेडिकल कॉलेज में जिला चिकित्सा विभाग की टीम भी सहयोग करेगी परन्तु कंट्रोल यहां पर सेना के चिकित्सा अधिकारियों का होगा। उपायुक्त यशपाल ने आश्वासन दिया है कि अटल बिहारी कोविड-19 मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अस्पताल के तीन वार्डों के हर बेड को ऑक्सीजन लाइन से जोड़ दिया गया है। मरीजों के उपचार के लिए सारा काम सेना द्वारा किया गया है ।

इस अवसर पर भारतीय सेना के लैफ्टिनेंट जरनल मनजिंदर सिंह वाईएसएम वीएसएन सीओएस वेस्टर्न कमांड ने कहा कि भारतीय सेना के चिकित्सकों का कोविड-19 के इलाज को लेकर अनुभव रहा है। हम यहां लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा देने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल 10 डॉक्टरों की टीम अन्य नर्सिंग स्टाफ पूर्ण रूप से आर्मी का होगा। स्थानीय चिकित्सा विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। फिलहाल अस्पताल में 300 गैस सिलेंडर उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में 400 गैस सिलेंडर जरूरत के हिसाब से रखे जाएंगे।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, जिला डीसीपी डा अर्पित जैन, एसडीएम परमजीत चहल, अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर पवन गोयल, ज्वाइन डायरेक्टर डॉक्टर गुलशन अरोड़ा, मेजर जनरल संजय हुड्डा जीओसी 9 इन्फेंट्री डिविजन सहित सेना के कई अधिकारी व जिला चिकित्सा विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सेना के अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आपस में औपचारिक मुलाकात करके एक दूसरे के साथ सुझाव भी साझा किए तथा मेडिकल कॉलेज के तीनों वार्डों, लेब और ओपीडी का निरीक्षण भी बारिकी से किया गया।

Related posts

Leave a Comment