Chandra Grahan November 2021: 580 साल बाद होगा ऐसा अनूठा चंद्र ग्रहण, आप भी जानें किस समय से शुरू होगा ग्रहण

Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण-सूर्य ग्रहण बेहद ही अहम खगोलीय घटनाएं होती हैं और यह ज्‍योतिष के लिहाज से भी बेहद महत्‍वपूर्ण होते हैं. इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Year 2021 Last Lunar Eclipse) आज यानि 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को है. साल का यह तीसरा ग्रहण और दूसरा चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) बेहद ही खास होने वाला है. साथ ही इस चंद्र ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद 4 दिसंबर 2021 को एक सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है.

खास है यह चंद्र ग्रहण, 580 साल बाद लगेगा

आपको बता दें कि आज यानि 19 नवंबर का चंद्र ग्रहण बेहद खास है, क्‍योंकि ऐसा चंद्र ग्रहण 580 साल के बाद लगने वाला है. आपको बता दें कि यह चंद्र ग्रहण पिछले 580 साल का सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि करीब साढ़े तीन घंटे की रहने वाली है. भारत में यह चंद्र ग्रहण दोपहर को 12:48 बजे से 04:17 मिनट तक होगा.

वैसे तो यह आंशिक चंद्र ग्रहण भारत में केवल असम और अरुणाचल प्रदेश में ही नजर आएगा. इससे पहले इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण 1440 में लगा हुआ था, वहीं आज यानि 19 नवंबर 2021 के बाद अब 8 फरवरी 2669 में इतना लंबा चंद्र ग्रहण होगा. यानी कि 648 साल बाद ऐसा ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण की अवधि ज्‍यादा होने के बाद लोग ज्‍यादा देर तक इस अद्भुत खगोलीय घटना का अनुभव ले सकेंगे.

क्यों रहेगा इतना लंबा चंद्र ग्रहण

इतना लंबा चंद्र ग्रहण होने के पीछे खगोलविदों का मानना है कि धरती से चंद्रमा की दूरी ज्‍यादा होने के कारण आज (19 नवंबर) लगने वाले चंद्र ग्रहण की अवधि ज्‍यादा रहेगी होगी. धरती और चंद्रमा के बीच की दूरी कम रहती है तो चंद्र ग्रहण की अवधि भी कम होती.

फिर अगले साल लगेगा चंद्र ग्रहण

आज (19 नवंबर 2021) लगने जा रहे इस साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के बाद अगला चंद्र ग्रहण साल 2022 में 8 नवंबर को होगा. यानी कि इस चंद्र ग्रहण के बाद दोबारा ऐसी खगोलीय घटना को देखने के लिए खगोलप्रेमियों को 1 साल तक का तो इंतजार करना ही पड़ेगा. बता दें कि इस साल कुल 4 ग्रहण लगने हैं, जिसमें से दो सूर्य ग्रहण हैं और दो चंद्र ग्रहण हैं. इनमें से दो ग्रहण लग चुके हैं. वहीं आज (19 नवंबर) साल का आखिरी चंद्र ग्रहण और 4 दिसंबर को आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है.

Related posts

Leave a Comment