स्मैक सप्लाई करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने 52.23 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जान मौहम्मद है। आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर-58 की संजय कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर-58 के एरिया से स्मैक सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 52.23 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी वेल्डिंग का काम करता है। आरोपी ने नशा तस्करी का काम अधिक पैसे कमाने के लालच मे आकर किया था। आरोपी को यूनिस नामका व्यक्ति बल्लबगढ़ में आकर स्मैक देकर जाता था। आरोपी ने 70000/-रु की स्मैक खरीदी थी। जिसे वह पुडिया बनाकर बेचता था। आरोपी करीब पिछले 3 महिने से स्मैक बेचने का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment