12 घंटे से धधक रही चमड़ा फैक्ट्री में लगी आग पर अभी तक नहीं हो सका काबू, हर तरफ धुआं; 2 दमकल कर्मी घायल

कोलकाता: कोलकाता के तंगरा इलाके में चमड़े के कारखाने में लगी आग 12 घंटे के बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझी है. अब भी इलाके में चारों ओर धूआं फैला हुआ है और कारखाने के कुछ हिस्सों में आग सुलग रही है. हालांकि, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं. डिविजनल फायर ऑफिसर देबतनु घोष ने बताया कि आग पूरी तरह से नहीं बुझी है, क्योंकि गोदाम में कुछ अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ हैं और हम अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. आग बुझाने के दौरान दो दमकल कर्मी घायल हो गए हैं.

बता दें कि शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में चमड़े के एक कारखाने में भीषण आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया है. दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां इलाके में देर से पहुंची और इससे इमारत में आग फैल गई.

Related posts

Leave a Comment